जिला भाजपा ने मनाई बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर जी की 130वीं जंयती

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर जी की 130वीं जयंती के अवसर पर निपुण शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना व पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब तीक्ष्ण सूद उपस्थित हुए। इस मौके पर बाबा साहिब को याद करते हुए खन्ना ने कहा कि बाबा साहिबके नाम से जाने जाने वाले अंबेडकर जी ने अपना पूरा जीवन समाजिक बुराइयों जैसे छुआछात, जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। वह खुद दलित समाज के थे और उन्होंने अपने जीवन में ऐसे अनेकों कठिनाइयों का सामना किया जिसमें दलितों व पिछड़ों को दबाया जाता रहा है। इस समाज में व्याप्त कुरीतियों व छुआछात से तंग आकर उन्होंने दलित समाज को ऊपर उठाने के लिए ताउम्र काम किया। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं व मजदूरों के अधिकारों की वकालत भी की। उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले कानून व न्याय मंत्री बनकर संविधान लिखा जिसमें सब को एक समान अधिकार भी दिलाएं। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहिब अबेडकर स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा व समाज सुधारक थे। सामाजिक भेदभाव अपमान की जो यातनाये सहनी पड़ी थी। उसके कारण वह इन यातनाओं के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए संकल्पित हुए थे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बाबा साहिब आंबेडकर उच्च वर्गीय मानसिकता को चुनौती देते हुए निम्न वर्ग में भी ऐसे कार्य किए, जिससे सारे समाज में वह श्रद्वेय होंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब ने भारत के संविधान को तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाई थी इसलिए उन्हें संविधान रचियता भी कहा जाता है। जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहिब आंबेडकर ने जहां जाति व्यवस्था को समाप्त करने में योगदान दिया वहीं उन्होंने राजनीतिक व सामाजिक आजादी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अनेक पत्रिकाएं भी प्रकाशित की।पूरा देश उनके अतुलनीय कार्य के लिए आज के दिन उन्हें विशेष तौर पर याद करता है। शर्मा ने कहा कि डॉ अंबेडकर दार्शनिक व अर्थशास्त्री थे। उन्हें दिल से सम्मान देने का एक मात्र तरीका है कि हमें उनके द्वारा दिए गए मार्गों व सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया,नरिंदर कौर,गुरप्रीत कौर, अर्चना जैन,सुनीता देवी, सुरिंदर भट्टी,प्रदीप कुमार,निपुण शास्त्री,यशपाल शर्मा,अश्वनी गैंद,अशोक शोकी,संजू अरोड़ा,चिंटू हंस,मंजीत ठाकुर,राजन बंसल,बलबीर विरदी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here