केंद्र व राज्य सरकार को युवाओं को रोजगार देने का प्रबंध करें: वरिंद्र ठाकुर

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंद्र ठाकुर ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा किसानों व मजदूरों के लिए लगातार संघर्ष करती रही है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवाओं में नशे की बढ़ रही प्रवृति के खिलाफ, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या के खिलाफ गांव-गांव जाकर मुहिम चलाएगी और समाज को जागृति करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए नए लोगों को साथ जोडऩे का काम शुरू कर दिया गया है।

Advertisements

उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून रद्द करने व एमएसपी की गरंटी के लिए कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज के हालातों के किसान की आर्थिक पहले ही बदतर हो चुकी है। इसलिए केंद्र व राज्य सरकार को किसानों, मजदूरों के लिए काम करना चाहिए और युवाओं को रोजगार देने का प्रबंध करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here