रोटरी आई बैंक की प्रेरणा से 18 लोगों ने नेत्रदान के प्रणपत्र भरे

parishadहोशियारपुर, 7 अक्टूबर: रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की तरफ से शिवालिक एनक्लेव में नेत्रदान जागरूकता कैंप का आयोजन अर्चना जैन जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के नेतृत्व में लगाया गया। इस मौके पर पार्षद राकेश सूद विशेष तौर से उपस्थित हुईं। कैंप के दौरान अर्चना जैन की प्रेरणा से 18 लोगों ने नेत्रदान के प्रणपत्र भरे। इस मौके पर राकेश सूद ने कहा कि नेत्रदान को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं ताकि आज अंधेरी जिंदगी जी रहे लोगों को रोशनी प्रदान की जा सके और वे भी सुंदर संसार को देख सकें। अर्चना जैन ने कहा कि जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत प्रत्येक व्यक्ति को नेत्रदान करने चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह नेत्रदान प्रणपत्र भर कर पुण्य के भागी बनें। आई बैंक के अध्यक्ष जे.बी. बहल व सचिव प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि अगर आपके आसपास किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो आपको सिर्फ एक फोन रोटरी आई बैंक की टीम को करना होगा। इसके बाद आई बैंक की टीम मौके पर पहुंच कर नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा करेगी। इस अवसर पर मंजू शर्मा, अनु शर्मा, जगदीश कौर, बिमला देवी, अजय कुमार, यमुना देवी व अन्य को नेत्रदान प्रणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जसवीर सिंह, नरेश जैन, सर्बजीत सिंह पार्षद, तृष्ला शर्मा, ऊषा भल्ला, जसवंत कौर, रजनी सैनी, बलविंदर कौर, आदर्श कपिला, नीलम, रेखा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here