कांग्रेस की नीतियां और योजनाओं के प्रति जनता को करें जागरुक: कलसी

congress-brigade-natinal-meeting-amritsar-punjab

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलसी पहुंचे अमृतसर, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा मनजीत सिंह कलसी ने कार्यकर्ताओं के साथ अमृतसर में बैठक की। इस मौके पर होशियारपुर से ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव राकेश भसीन, राष्ट्रीय यूथ अध्यक्ष सुनील भसीन, प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार एवं प्रदेश उपचेयरमैन विनोद राय ने भी विशेष तौर से बैठक में भाग लिया और श्री कलसी के साथ भेंट की। इस संबंधी जानकारी देते हुए विनोद राय ने बताया कि बैठक में पंजाब को नशे की दलदल से निकालने के लिए विचार विमर्श किया गया और पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब से नशे के खात्में के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। इस मौके पर श्री कलसी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि वे युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करें तथा जो नशे की गर्त में डूबे हैं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे की प्रेरणा करने

Advertisements

better-think-harjit-matharu-hoshiarpur-advt

हेतु आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी के विस्तार और कर्मठ एवं ईमानदार लोगों को पार्टी के साथ जोडऩे की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं नीतियों को घर-घर पहुंचाकर सरकार और जनता के बीच बढिय़ा समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को सफल बनाने की अपील की। विनोद राय ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बजट में जो रियायतें और नई योजनाओं के लिए ग्रांट जारी की है उससे प्रदेश के विकास को काफी बल मिलेगा और जनता खुशहाल होगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ब्रिगेड जनता को कांग्रेस के साथ जोडऩे के लिए दिन रात एक करके काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here