पुलिस ने अमृतसर ग्रामीण जिले में नाजायज शराब निर्माण यूनिट का किया पर्दाफाश

चंडीगढ़/अमृतसर, 2 मईः शराब के तस्करों के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता अपनाते हुए अमृतसर पुलिस ( ग्रामीण) ने शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को यहाँ लोपोके के गाँव बोपाराए खुर्द में छापेमारी के दौरान एक और अवैध शराब निर्माण यूनिट का पर्दाफाश किया है।

Advertisements

गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान सरवन सिंह, अंग्रेज सिंह, संजय, अवतार सिंह और रेशम सिंह सभी निवासी गाँव बोपाराए खुर्द, लोपोके के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके से 1,18,400 किलो लाहन, 390 लीटर अवैध शराब, आठ शराब की चालू भट्टियाँ, 94 ड्रम (प्रत्येक 50 लीटर का), चार गैस सिलेंडर और 20 तिरपालें भी कब्ज़े में ली हैं।ज़िक्रयोग्य है कि पिछले दो महीनों के दौरान अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण यूनिट के विरुद्ध की यह 7वीं कार्यवाही है, जिसके निष्कर्ष के तौर पर लगभग 38 शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया गया जा चुका है। पुलिस ने 1 मार्च से चलाए इन सात ऑपरेशनों के अंतर्गत 7,54,100 किलो लाहन, 4061.25 लीटर अवैध शराब, 57 शराब की चालू भट्टियाँ, 1830 किलो गुड़, 297 ड्रम, 78 तिरपालें, 43 गैस सिलेंडर, चार पानी की टंकियां, 62 कैन और छह मोटरसाईकल बरामद किये हैं।

एस.एस.पी. अमृतसर (ग्रामीण) ध्रुव दाहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर पुलिस (ग्रामीण) की संयुक्त पुलिस टीमों ने ख़ुफ़िया जानकारी और सतर्क रेकी के आधार पर संदिग्ध स्थानों पर छह घंटे लम्बी कार्यवाही की, जिसके चलते बड़े स्तर पर अवैध शराब बनाने वाली यूनिट सम्बन्धी तथ्य सामने आए हैं। पुलिस की टीमों का नेतृत्व ए.एस.पी मजीठा अभिमन्यू राणा, डी.एस.पी. डिटेक्टिव गुरिन्दर नागरा, डीएसपी स्पेशल ब्रांच सुखराज सिंह और डी.एस.पी. अटारी गुरप्रताप सिंह सहोता ने की।एस.एस.पी दाहिया ने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक अवैध शराब की ईकाईयों के उत्पादन और सप्लाई चेन की भौगोलिक निशानदेही शुरू कर दी है और इसके अलावा पुलिस अब इन दोषी व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब के कारोबार से बनाईं गई सम्पत्तियों की छान-बीन भी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगता है कि दोषी व्यक्तियों द्वारा एक सभ्यक और अर्ध-मशीनीकृत ढंग के साथ अवैध शराब का उत्पादन किया जाता था जोकि गाँव के अंदर से गुड़ जैसे कच्चे माल की उपलब्धता पर आधारित थी और गाँव के बाहरी क्षेत्रों से दूसरे स्थानों तक सप्लाई की जाती थी।एसएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की विभिन्न पक्षों से जांच कर रही है और एसीं अन्य अवैध शराब निर्माण ईकाईयों के जल्द ही ढूँढे जाने की उम्मीद है।इसी दौरान थाना लोपोके में आबकारी एक्ट की धारा 61, 78 (2), 1 और 14 अधीन केस दर्ज किया गया है और कथित दोषी व्यक्ति की सम्पत्ति ज़ब्त करने की प्रक्रिया कानूनी धारा के अंतर्गत चल रही है।

1 मार्च, 2021ः लोपोके गाँव खियाला कलाँ से आठ व्यक्तियों को 1,09,000 किलो लाहन, 1780 लीटर अवैध शराब सहित काबू किया गया।5 मार्च, 2021ः अजनाला के गाँव लक्खूवाल से 11 व्यक्तियों को 58,200 किलो लाहन और 461.25 लीटर अवैध शराब सहित काबू किया गया।11 मार्च, 2021ः जंडियाला के गाँव छापा राम सिंह से 5 व्यक्तियों को 12,300 किलो लाहन और 300 लीटर अवैध शराब सहित काबू किया।13 मार्च, 2021ः राजासांसी के गाँव कोटली सक्का से तीन व्यक्तियों को 1,26,000 किलो लाहन और 360 लीटर अवैध शराब सहित काबू किया गया।20 मार्च, 2021ः ब्यास के गाँव जस्सो नंगल से पाँच व्यक्तियों को 1,03,500 किलो लाहन और 370 लीटर अवैध शराब सहित काबू किया गया 26 मार्च, 2021ः लोपोके गाँव चक्क मिशरी ख़ान से चार व्यक्तियों को 1,16,000 किलो लाहन और 400 लीटर अवैध शराब सहित काबू किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here