डा. जतिंदर ने गांव बोहण का किया दौरा, गांव में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

चब्बेवाल। संस्था कोशिश के को-चेयरमैन डा. जतिंदर कुमार ने गांव बोहण का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। गांव में हलका विधायक डा. राज कमार द्वारा सरकार से विशेष ग्रांट मुहैया करवाई गई है, जिससे गलियों एवं नालियों का कार्य करवाया जा रहा है तथा इसके बाद शमशानघाट और खेल मैदान का कार्य शुरु होगा।

Advertisements

इस अवसर पर डा. जतिंदर कुमार ने बताया कि विधायक डा. राज कमार अपने हलके के प्रत्येक गांव के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं तथा आज उनके प्रयासों के चलते अधिकतर गांवों विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि डा. राज द्वारा गांव बोहण के विकास के लिए 63.18 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया करवाई गई है। जिससे गांव की नुहार पूरी तरह से बदल जाएगी।

इस मौके पर प्रधान विजय कुमार, सरपंच बलविंदर कौर, संदीप सैनी, सुखवंत सिंह पंच, बलजिंदर सिंह, संदीप गौतम जे.ई., सूबेदार सुरजीत सिंह जीओजी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here