कोरोना मरीजों की मौत से हिली बमसन तहसील, खनसन में वृद्धा पिंको और परनाली में नौजवान केशव की मौत

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। कोरोना कफ्र्यू के पहले दिन ही बमसन तहसील में दो मौतों की खबर ने आम जनता को हिलाकर रख दिया। लगवालती क्षेत्र के कुल पुरोहित रमेश चंद शास्त्री के बेटे आचार्य केशव का निधन शुक्रवार सुबह हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे। अगले माह उनकी शादी तय थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ही 2-3 शदियों में विवाह पढऩे गए थे। इस बीच उनकी तबीयत खराब हो गई। टैस्ट करवाने पर वह पॉजिटिव निकले और उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया था।

Advertisements

शुक्रवार सुबह उन्हें सांस रुकने की तकलीफ़ हुई और तुरंत सरकारी अस्पताल लाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। भटेड पंचायत के उपप्रधान अनिल कुमार ने बताया कि कोरोंना प्रोटोकाल के तहत शुक्रवार को ही केशव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं बमसन तहसील के तहत समीरपुर पंचायत के खनसन गांव की वृद्धा शंकुतला देवी उर्फ पिंकों का अंतिम संस्कार भी शुक्रवार को कर दिया गया। वह कोरोना से संक्रमित थी तथा उन्हें शुगर भी था। गत रात्रि शंकुतला देवी की मौत हो गई थी। इस बारे तहसीलदार डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक देखरेख में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मौके पर समीरपुर पंचायत के प्रधान चंद्रमोहन उपप्रधान अश्वनी, राजस्व विभाग तथा हैल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here