कपड़ा आदि के कथित गैरजरूरी दुकानदारों को सरकार व प्रशासन ने राहत के नाम पर दी मीठी गोली: भाजपा नेता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, जिला महामंत्री विनोद परमार,जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू,पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया, विजय सूद,दर्पण गुप्ता, विनय गुप्ता, सतीश सरीन, राजिंदर त्रेहण,दविंदर खन्ना, अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, भीषम भाटिया,संजू अरोड़ा, रमेश ठाकुर, अशोक कुमार शोकी, शिव कुमार काकू, विपन वालिया, रमेश भाटिया नेताओं ने व्यापारियों की मुश्किलों के बारे में आज लंबे विचार-विमर्श के बाद महसूस किया कि गैरजरूरी के नाम से कपड़ा,जूते, गारमैंट, मनियारी, सपा, जिम, किताबें, स्टेशनरी, हेयर ड्रेसर, ब्यूटी पार्लर, स्कूल, फोटोग्राफी,कॉलेज व एकेडमी आदि के कारोबार से हो रहे भेदभाव के कारण इन व्यापारियों को आर्थिक मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ी है। उनके हकों के लिए जरूरत पडऩे पर सडक़ों पर उतरकर संघर्ष करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कथित गैर जरूरी वस्तुओं के व्यापारियों ने बड़ी उम्मीद के साथ स्थानीय विधायक मंत्री से मुलाकात करके उन्हें अपनी मुश्किलों से वाकिफ करवाया था, परंतु मंत्री जी ने व्यापारियों की व्यथा का समाधान करने की बजाये गेंद प्रशासन के पाले में डाल दिया।

Advertisements

प्रशासन ने भी मंत्री जी के मूड को देखते हुए कथित गैर जरूरी व्यापारियों को केवल सोमवार के दिन 11 से 5 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत की मीठी गोली दे कर उन्हें संतुष्ट करने की कोशिशों की। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में एक से नियम बनाए जाने चाहिए। पंजाब के बाकी शहरों में इवन-ओड फार्मूले से या जरूरी-गैर जरूरी दुकाने निश्चित समय पर खुल सकती हैं तो होशियारपुर में बिना वजह सबसे सख्त पबन्दियां क्यों। उन्होंने प्रशासन से मांग के दूसरे जिलों की तरह या इवन-ओड फार्मूला चलाया जाए या सभी दुकानों को एक समान निश्चित समय के लिए खोलने की इजाजत दें। भाजपा नेताओं ने फिर दोहराया कि अगर सरकार अपनी आय को बरकरार रखने के लिए शराब के ठेके रोज खोल सकती है तो आर्थिक मंदी से जूझ रहे और व्यापारी जो पहले ही खस्ता हालत में चल रहे है को कथित गैर जरूरी कारोबारियों के नाम पर क्यों सरकार की मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की मार से लोगों को बचाने के साथ-साथ उन्हें भुखमरी व आर्थिक मंदी से बचाने भी सरकार का कर्तव्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here