रेवेन्यू पटवार यूनियन की मानी गई मांगे जल्द लागू न की गई तो करेंगे कड़ा संघर्ष: प्रधान दलजीत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब जिला होशियारपुर के जिला प्रधान दलजीत सिंह ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि सरकार द्वारा मानी गई मांगों को लागू न करने से रैवन्यू पटवार यूनियन पंजाब द्वारा दिए गए आदेश मुताबिक 12 व 13 मई 2021 को जिले के समूह पटवार सामूहिक छुट्टी पर जाएगे। अगर इस समय दौरान मांगों की पूर्ति न की गई तो 15 मई को प्रदेश कमेटी की बैठक करके अधिक सर्कलों का काम बंद कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी। जिला होशियारपुर पटवारी के 437 पद है। जिनके ऊपर 111 पटवारी काम कर रहे हैं। जिनमें 336 पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा मौजूदा महामारी के दौरान सरकारा के राहत कार्य लोगों तक पहुंचाने और मृतक शरीरों के संस्कार भी पटवारियों द्वारा किए जा रहे हैं।

Advertisements

पटवारियों द्वारा समय-समय पर अपनी जायज और हकी मांगे 18 महीनों की ट्रेनिंग को सेवा काल में शामिल करके ट्रेनिंग दौरान बेसिक-पे देने, 2015 की भर्ती प्रक्रिया दौरान भर्ती पटवारियों को परख काल समय 3 वर्ष की बजाए 2 वर्ष करने, पटवारियों को टैक्नीकल गरेड देने, डाटा एट्री का काम पटवारियों के सपुरद करने, कार्यालय, सटेश्नरी और बसता भत्ता बढ़ाने, 2004 के बाद भर्ती पटवारियों के लिए पुरानी पैंशन स्कीम लागू करने, 7 पटवार सर्कलों के पीछे 1 फीलड कानूनगों का पद की रचना करने, बिजली, पानी और चौंकीदार की सहूलियत देने, टोल टैक्स में छूट, महंगाई भत्ते की अदायगी और अन्य मांगे मानी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here