जिला कचहरी में कोविड बचाव संबंधी टीकाकरण कैंप आयोजित, 593 का हुआ टीकाकरण

होशियारपुर, 12 मई: पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी के निर्देशों पर आज जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला कचहरी के कोर्ट नंबर 5 में कोविड बचाव संबंधी टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस टीकाकरण कैंप की शुरुआत पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी के मैंबर सचिव अरुण गुप्ता ने की।

Advertisements

इस दौरान ज्यूडिशियल आफिसर्ज सहित कुल 593 लोगों का टीकाकरण किया गया। मैंबर सचिव अरुण गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 की महांमारी की रोकथाम के लिए हर लाभार्थी को कोविड टीकाकरण जरुर करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूरे देश में कोविड तेजी से फैल रहा है, उससे बचाव का एक ही उपाय है कि  सभी लाभार्थी टीकाकरण करवाएं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य प्रोटोकाल का पालन करें।

चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट-कम- सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश अमरजोत भट्टी के नेतृत्व में आज जिला कचहरी में ज्यूडिशियल आफिसर्ज, लीगल एड वर्कफोर्स टीम जैसे कि पैरा लीगल एड पैनल के वकील, पैरा लीगल वालंटियर व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के कार्यालय में काम कर रहे स्टाफ सदस्यों के अलावा कोर्ट के स्टाफ सदस्यों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण कैंप में सभी ने उत्साह से भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here