वैक्सीन बाद में, पहले युवा करेंगे रक्तदान, गांव घगवाल में रक्तदान शिविर 16 मई को: अंकित राणा

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर के नजदीक गांव घगवाल में आगामी 16 मई को गांव के युवा ब्लड डोनर्ज एवं वैलफेयर सोसायटी दसूहा के सहयोग और गांव घगवाल की पंचायत के सौजन्य से सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक 97वें रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी और भाजयुमो के वरिष्ठ नेता अंकित राणा ने बताया कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है और अस्पतालों में आक्सीजन तथा खून की बहुत कमी है इस लिए मैंने अपने साथियों के साथ सलाह करके संकल्प लिया कि वैक्सीन बाद में लगवा लेंगे पहले मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी निभानी है।

Advertisements

इस लिए इस विशाल शिविर का आयोजन करेंगे। इस से पहले कई बार रक्तदान कर चुके अंकित राणा ने कहा रक्तदान इसलिए आवश्यक है क्योंकि कोई भी गंभीर मरीज जरूरत पडऩे पर खून से वंचित न रहे और किसी का जीवन बचाया जा सके। राणा इसके अतिरिक्त मास्क और सैनीटाइजर वितरित करते हुए लोगों को जागरूक करते हुए सेवा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इलाके के अन्य युवकों को भी इस शिविर में रक्तदान करने के लिए गांव गांव जाकर प्रेरणा दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here