बच्चों की रक्षा करते हुए उन्हें नशे के सेवन व नशा तस्करी से दूर रखना है नशा मुक्त अभियान का उद्देश्य: किरपालवीर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सहायक कमिश्नर किरपालवीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत देश के 272 जिलों का चुनाव किया गया है, जिनमें होशियारपुर भी शामिल है। वे आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रक्षा को मुख्य रखते हुए इनको नशे के सेवन व नशा तस्करी से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि तंबाकू व शराब आदि का दुकाने स्कूलों व कालेजों के 100 मीटर के घेरे से दूर हो। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रिंसिपलों से रिपोर्ट प्राप्त कर जिला स्तर पर भेजेंगे।

Advertisements

सहायक कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई भी तंबाकू या शराब की दुकान स्कूल व कालेज के 100 मीटर घेरे के अंदर हो तो उस संबंधी पुलिस विभाग की ओर से तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की ओर से सार्वजनिक स्थानों जैसे होटल, ढाबे जहां पर शराब व तंबाकू मिलता हो नोटिस बोर्ड आबकारी विभाग की ओर से लगाए जाएं व पुलिस की ओर से समय- समय पर छापेमारी की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दुकानों की चैकिंग की जाए ताकि बच्चों को नशे से दूर रख सकें। इस मौके पर चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी राजेश भगत, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर हरबंस कौर, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, जिला बार सुरक्षा अधिकारी डा. हरप्रीत कौर, ई.टीओ. राज कुमार, निशा रानी व निपुण शर्मा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here