कोरोना काल में सामान्य कार्ड धारक परिवारों को भी राहत दी जाए: देवीलाल

devi-lal-appointed-social-media-incharge-distt-Kangra-Himachal-Pradesh-election.jpg

गगरेट(द स्टैलर न्यूज़ )। नेहरू युवा मंडल गगरेट के प्रधान देवीलाल ने कहा कि सरकार कोरोना काल में सामान्य कार्ड धारक परिवारों की सरकार अनदेखी कर रही है जो कि उचित नहीं है। सामान्य परिवार के लोग पिछले करीब सवा साल से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। बेरोजगारी व कारोबार बंद होने के कारण परिवार के सदस्य काफी परेशान है और सरकार से आस लगाए बैठे हैं लेकिन सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर पा रही है। पिछले वर्ष भी सरकार इस पर गंभीर नहीं थी और इस वर्ष भी सरकार ने इन बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं समझी। अंतोदय और बीपीएल परिवारों को सरकार द्वारा फ्री में राशन मुहैया करवाया जा रहा है वह तो अच्छी बात है लेकिन सामान्य कार्ड धारक परिवारों की क्या गलती है जो उन्हें कोरोना वायरस के दौरान सहायता नहीं दी जा रही है।

Advertisements

उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस आपदा के समय सरकार को सामान्य कार्ड धारकों परिवारों के प्रति भी गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा मंडल सरकार से पुरजोर मांग करता है कि सामान्य कार्ड धारक परिवारों को भी बीपीएल परिवारों की तरह सरकार द्वारा राहत पहुंचाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here