कोरोना संक्रमितों की सहायता कर निभाएं अपना सामाजिक दायित्व, एसडीएम बड़सर ने जारी किए हेल्पलाईन नंबर, होम आईसोलेट का पूछा कुशलक्षेम

हमीरपुर, 18 मई। उपमण्डलाधिकारी (ना.), बडसर प्रदीप कुमार ने आज मंगलवार को खण्ड चिकित्सा अधिकारी व नायब तहसीलदार बडसर के साथ गृह पृथकवास में रह रहे कोरोना मरीजों का हाल-चाल जानने और उनका मनोबल बनाये रखने हेतू ग्राम पंचायत टिप्पर एवं ज्योली देवी का दौरा किया।

Advertisements

प्रदीप कुमार ने कहा कि बड़सर उपमंडल में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक प्रबन्ध किये गए हैं। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपमण्डल स्तर पर गृह पृथकवास में चल रहे संक्रमित मरीजों से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर उनके स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी समय-समय पर ली जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से मृतक व्यक्तियों की पार्थिव देह उनके घर-द्वार तक लाने के लिए निःशुल्क रोगी वाहन उपलब्ध करवाया जा रहा है। पंचायत स्तर पर अंतिम संस्कार के प्रबन्धन हेतु लकडी, पी.पी.ई किट, सैनिटाइजेशन इत्यादि का कार्य पंचायतों, जन प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बड़सर प्रशासन ने आम जनता की सुविधा एवं जानकारी प्रदान करने व उनकी समस्याओं का निपटारा करने हेतू उपमण्डलाधिकारी (ना०) कार्यालय हैल्पलाईन नंबर 01972-288045 289754, वाट्स ऐप नम्बर 9418523748, 9817373970 एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय न० 01972-288094 भी जारी किये हैं। उन्होंने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संयम बरतें, अफवाहों पर विश्वास न करें और जरूरत पड़ने पर महामारी से निपटने के लिए पीड़ित परिवारों, ग्राम पंचायत व प्रशासन का सहयोग कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here