राजपूत सभा ने पाकिस्तान और आतंक का पुतला जलाया

rajput-sabha-burn-efigy-maharana-partap-chowk-hoshiarpur-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजपूत सभा होशियारपुर की तरफ से कश्मीर के अनंतनाग में यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में महाराणा प्रताप चौक पर रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पाकिस्तान और आतंक का पुतला भी फूंका। इस मौके पर सभा की तरफ से सभा अध्यक्ष ठाकुर सरजीवन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान और चीन की यही कोशिश रहती है कि वे भारत में अशांति पैदा करें। जिसके लिए वे आतंकियों को समर्थन और आर्थिक मदद देकर भारत में घुसपैठ करवाते हैं। उन्होंने कहा कि निहत्थे यात्रियों पर हमला करके अगर आतंकी यह सोचते हैं कि ऐसे हमलों से भारतीयों को डराया जा सकता है तो वे गलत सोचते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसकी सुरक्षा व रक्षा के लिए हर भारतीय अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार है।

Advertisements

उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वे आतंकियों को उनकी भाषा में जवाब देने के लिए सेना को खुली छुट्टी देनी चाहिए। इस दौरान रणजीत सिंह राणा व लक्की ठाकुर और यूथ अध्यक्ष मोंटी ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करके वहां पर देश के अन्य भारतीयों को व्यवसाय, इंडस्ट्री और स्थायी तौर पर रहने का अधिकार देना चाहिए ताकि अलगाववादियों को मुंह तोड़ जवाब देकर कश्मीर में शांति स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि अगर अब कश्मीर में एक भी यात्री को कोई नुकसान पहुंचा तो स्थिति विस्फोटक होने में देर नहीं लगेगी और इसका बदला 10 कश्मीरियों को मार कर लिया जाएगा, क्योंकि वे आतंकियों को सहयोग करते हैं। इस मौके पर ठाकुर नेत्र चंद चंदेल, राज ठाकुर, कशमीर सिंह, डा. जसवीर सिंह परमार, गग्गु ठाकुर, कुलविंदर बब्बू, लक्की राणा, प्रिंस ठाकुर, साहिल ठाकुर, विकास ठाकुर, बलबीर सिंह, पंकज ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सभा सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here