गांव जहानखेलां में कोविड टीकाकरण, टैस्टिंग व जागरुकता कैंप आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात ने कहा कि जिले के सभी गांवों में कोविड टीकाकरण व टैस्टिंग को लेकर चलाए अभियान में लोगों को भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके चलते जिले में टीकाकरण व टैस्टिंग काफी ज्यादा हो रही है। वे आज होशियारपुर के गांव जहानखेलां में गांव वासियों को कोविड टीकाकरण व टैस्टिंग जागरुकता कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम. अमित महाजन व  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान गांव की पंचायत व अन्य निवासियों के साथ कोविड-19 विषय पर बातचीत की व उनके सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरा सहयोग दिया जाए और अगर किसी को भी कोविड के लक्षण लगे तो वह अपना कोविड टैस्ट जरुर करवाए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि गांव में भी टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया है और वे उम्मीद करती है कि गांव जहानखेलां भी कुछ दिनों में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण पूरा हो जाएगा। अपनीत रियात ने बताया कि गांवों में कोरोना काफी पैर पसार रहा है, जिसके चलते लोगों का कोविड टीकाकरण व टैस्टिंग बहुत जरुरी हो गई है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर लोगों की सेहत संबंधी भी जानकारी हासिल की जा रही है ताकि जरुरत पडऩे पर लोगों का सही समय पर इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से  गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए अभियान चलाया गया है, उसमें सभी गांवों की पंचायतों का सहयोग बहुत जरुरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here