सरकारी स्कूलों में अध्यापक अपने बच्चों को करवाने लगे दाखिल: जसवंत

पठानकोट,(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल रही है अध्यापकों की मेहनत रंग लाने लगी है सरकारी स्कूलों की अच्छी कारगुजारी की चर्चा गांव- गांव और शहर- शहर होने लगी हैं l जिला भर में अध्यापकों की तरफ से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की पहल कदमी ने अभिभावकों का भरोसा सरकारी स्कूलों में और बढ़ाया है l

Advertisements

सरपंचों ,पंचों और नामवर शख्सियतों के बच्चों ने भी सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए कदम बढ़ाए हैं जो सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिलों को लेकर पेशोपेश में पड़े अभिभावकों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगे। उक्त शब्दों का प्रगटावा जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह, जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री बलदेव राज, उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया व उप जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की स्मार्ट शिक्षा नीति और अध्यापकों की सख्त मेहनत ने सरकारी स्कूलों की तस्वीर को बदला है जिसके कारण स्कूलों के दाखिलों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है l जिन अध्यापकों के बच्चे  पहले प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे थे उनकी तरफ से अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से हटाकर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाया जा रहा है l

जिन अध्यापकों ने अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाया है उनमें नरेंद्र वर्मा लेक्चरर अर्थशास्त्र सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगल भूर, संजीव शर्मा डीएम साइंस, अनु शर्मा हेहैडमिस्ट्रेस सरकारी हाई स्कूल बारठ साहब, मीना प्राइमरी स्कूल मनवाल, दर्शन सिंह प्रिंसिपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारागढ़, तरसेम लाल सरकारी सरकारी  प्राइमरी  स्कूल  बाड़ सुडाल, भावना गौतम  सरकारी प्राइमरी स्कूल  भादन आदि शामिल है l इस अवसर पर जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर बलकार अत्री, डीएसएम बलविंदर सैनी,  स्मार्ट स्कूल संजीव मनी, पढ़ो पंजाब कोऑर्डिनेटर विनीत महाजन और बृजराज आदि उपस्थित थे lफोटो कैपशन:- जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here