होशियारपुर इंस्टीट्यूट ऑफ आटोमोटिव ड्राइविंग स्किल्ज़ संस्था मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए: शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री भगवान परशुराम सैना एवं हिन्दू संघ की बैठक प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आशुतोष शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों होशियारपुर इंस्टीचियूट आफ आटोमोटिव ड्राईविंग स्किलज़ (एच.आई.ए.डी.एस.) संस्था के नाम पर ठगने वाले गिरोह की धर पकड़कर एफ.आई.आर.दर्ज की गई जोकि प्रशासन की सर्तकता को दर्शाता है। शर्मा ने मौजूदा डी.सी. अपनीत रियात द्वारा उठाये गये उचित कदमों की प्रशंसा की और साथ ही यह भी कहा कि होशियारपुर इंस्टीटिय्ट आफ आटोमोटिव ड्राईविंग स्किलज संस्था रैड क्रास सोसायटी के अधीन है। शर्मा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी जांच पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से करवाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाये क्योंकि बिना रैडक्रास सोसायटी एवं एच.आई.ए.डी.एस. संस्था के अधिकारियों की मिली भुगत से ही ऐसे ठग्गी के मामले को अंजाम दिया जा सकता है। परन्तु ऐसी संस्थाएं जिनके अध्यक्ष माननीय डी.सी.होशियारपुर हो और उन संस्थानों में ऐसी अप्रिय घटना घट जाये तो लोगों में प्रशासन की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाना लाजमी है। इस प्रश्न चिन्ह को हटाने के लिए केवल डम्मी सबूतों के आधार पर ही एफ.आई.आर दर्ज कर लीपा-पोथी न करते हुये इसकी गहराई से जांच हो और साथ ही साथ  संस्था रैडक्रास सोसायटी के अधिकारियों सहित एच.आई.ए.डी.एस. संस्था के अधिकारियों की भी गहनता से जांच की जाये तांकि दूध का दूध और पानी का पानी होशियारपुर वासियों के समक्ष पेश हो। जहां वर्णन योग्य बात यह है कि पहले भी रैडक्रास सोसायटी के मुख्य अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगते रहे हैं परन्तु प्रशासनिक और राजनीतिक दवाब के कारण मामले को ठण्डे बस्ते में डाला जाता रहा है परन्तु रैडक्रास सोसायटी जोकि एक समाज भलाई की संस्था है और दानी सज्जनों के सहयोग से चलाई जा रही है। जल्द ही सैना का एक वफद मौजूदा एस.एस.पी. से मुलाकात करेगा और अपना पक्ष रखेगा। इस अवसर पर मुख्य सलाहकार पंकज बेदी, अभिषेक ऐरी, हनी तनेजा, शेरपुर वाहतियां अध्यक्ष हरीश डोगरा, दीपक कुमार, रोहित रावल आदि उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here