प्रिं. तेजिंदर एवं ललिता अरोड़ा ने समाज सेवी संजीव अरोड़ा को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाज सेवी कार्यों में अग्रणीय रहने वाले प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा एवं उनकी धर्नपत्नी रेनू अरोड़ा को प्रिं. तेजिंदर कुमार एवं प्रिं. ललिता अरोड़ा ने सम्मानित किया। इस मौके पर ललिता अरोड़ा ने कहा कि संजीव अरोड़ा द्वारा नेत्रदान, जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करवाने हेतु प्रबंध करना, जरुरमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह पर सहायता सामग्री भेंट करना तथा शरीर का अंग गंवा चुके लोगों को कृत्रम अंग प्रदान करने के साथ-साथ कई अन्य समाज सेवी कार्यों में उनके द्वारा दिया जा रहा योगदान प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर तेजिंदर कुमार व ललिता अरोड़ा का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि भगवान ने उन्हें इस काबिल बनाया है कि वह किसी की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि समाज सेवा की भावना सभी में होती है तथा हर कोई अपने स्तर पर इसे लेकर प्रयासरत रहता है।

Advertisements

संजीव अरोड़ा ने कहा कि अगर आप सामर्थ हैं तो आपको दूसरों के काम आना चाहिए। क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है तथा हम सभी को इसका अनुसरन करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रिं. तेजिंदर कुमार जोकि सरकारी स्कूल सांधरां एवं ललिता अरोड़ा जोकि सरकारी स्कूल रेलवे मंडी स्कूल की प्रिंसिपल हैं, द्वारा जिस निष्ठा भाव से अपना फर्ज निभाया जा रहा है वह सराहनीय है तथा इसका बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here