कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण मुहिम में तेज़ी लाई जायेः मुख्य सचिव

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। कोविड महामारी के खि़लाफ़ लड़ाई जीतने और वायरस की अति-संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए शनिवार को पंजाब की मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने समूह डिप्टी कमीश्नरों को कहा कि 18 सालों से अधिक आयु वर्ग के लिए चलाई जा रही टीकाकरण मुहिम को और तेज़ी से आगे बढ़ाया जाये और राज्य में अधिक इन्फ़ेक्शन फैलाने की संभावना वाले, कमज़ोर और सह-रोगों वाले व्यक्तियों को प्राथमिक आधार पर टीका लगाया जाये। राज्य में चल रही टीकाकरण मुहिम का जायज़ा लेने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारियों और डिप्टी कमीश्नरों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने डिप्टी कमीश्नरों को आने वाले दिनों में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए सुविधाजनक और प्रभावी रणनीतियों की योजना तैयार करने के लिए अधिकृत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों में समाज के विभिन्न वर्गों को उनके पेशे और इन्फ़ेक्शन फैलाने वाले और कमज़ोर व्यक्तियों को पहल के आधार पर मुफ़्त टीकाकरण की आज्ञा दे दी है।

Advertisements

ज़िला प्रशासनिक मुखियों को अपने-अपने जिलों में चल रही टीकाकरण मुहिम पर पूरा ध्यान रखने की सलाह देते हुए मुख्य सचिव ने उनको 18 साल से अधिक आयु के विद्यार्थियों, अध्यापकों, न्यायिक अमले, वकीलों, सब्ज़ी विक्रेताओं, निर्माण कर्मचारी, निजी दुकानों और व्यापारिक संस्थानों के कर्मचारियों सहित कमज़ोर व्यक्तियों के लिए तुरंत वार्ड-वार टीकाकरण कैंप लगाने की योजना बनाने के लिए कहा। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव हुस्न लाल को केंद्र से टीकाकरण की और ज्यादा ख़ुराक खरीदने की हिदायत करते हुए श्रीमती महाजन ने डीसीज़ और फील्ड के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह कैंपों दौरान वैक्सीन की कम से से कम बर्बादी को यकीनी बनाएं।  जिलों में टीके की सप्लाई के लिए माँग आधारित नीति पर ध्यान केन्द्रित करते हुए मुख्य सचिव ने भरोसा दिया कि खपत के आधार पर टीके की ख़ुराक की अपेक्षित मात्रा उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके अलावा उन्होंने सभी फील्ड स्टाफ को भारत सरकार से अतिरिक्त सप्लाई खरीदने की सुविधा के लिए रोज़ाना कोविन मोबाइल एप्लीकेशन पर टीकाकरण सम्बन्धी डेटा अपलोड करने के लिए भी कहा।राज्य में टीके की उपलब्धता को अपडेट करते हुए प्रमुख स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने बताया कि पंजाब में इस समय टीके की छह लाख से अधिक ख़ुराक उपलब्ध हैं और आने वाले दिनों में केंद्र से टीके की लगभग सात लाख और ख़ुराक उपलब्ध हो जाएंगी।उन्होंने बताया कि राज्य में 51,86,754 लाभार्थी जोकि कुल आबादी का 17.2 फीसदी हिस्सा हैं, को टीके की पहली ख़ुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 8,37,439 व्यक्तियों, जो 2.8 फीसदी बनते हैं, को अब तक दोनों ख़ुराक लगाई जा चुकीं हैं। 

श्री हुस्न लाल ने कहा कि जिलों में चल रही टीकाकरण मुहिम में और तेज़ी लाने के लिए जल्द से जल्द और अधिक से अधिक टीके लगाए जाएँ ताकि केंद्र से और अधिक ख़ुराकों की माँग की जा सके। विभाग की तरफ से जिलों में पहले ही काम कर रही 6,437 टीकाकरण साईटों को चलाने के लिए प्रति दिन एक लाख ख़ुराक मुहैया करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार उन लोगों के लिए निजी अस्पतालों को 25 प्रतिशत टीका अलॉट करेगी, जो टीका लगवाने का खर्च वहन कर सकते हैं।उन्होंने आगे कहा कि लाभार्थीयों को उनके टीकाकरण सर्टिफिकेट में एक बार सुधार करने के लिए भी सुविधा मुहैया करवाई जाती है और इसके अलावा ज़रुरी और योग्य पहचान प्रमाण की अनुपस्थिति वाले लाभार्थीयों के लिए हिदायतें जारी की गई हैं और इसके अलावा पहचान सूची के दस्तावेज़ के तौर पर दिव्यांग व्यक्तियों के विलक्षण पहचान कार्ड और राशन कार्ड को भी शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here