सीमा सुरक्षा बल खडक़ा कैंप में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र,सीमा सुरक्षा बल ,खडक़ा कैंप में सातवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षण केंद्र खडक़ा के सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, जवान,रिक्रूट (विशेषकर महिला रिक्रूट) एवं कार्मिको के परिवार के सदस्यों (फेमिली,बच्चों) ने भी इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ऑनलाइन योगा का भी आयोजन किया गया। योगासन के अतिरिक्त संगीतमय (म्यूजिकल) योग का भी आयोजन किया गया। योग पर निबन्ध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जागरूकता का आयोजन किया गया।

Advertisements

जिसमें केन्द्र के चयनित कार्मिको ने भाग लिया। इस अवसर पर संजीव भनोट, आईजी, बीएसएफ एसटीसी खडक़ा ने निबन्ध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया और बीएसएफ कार्मिको एवं नव आरक्षकों को मानव जीवन में योग के महत्त्व और प्रसंगिकता केबारे में प्रेरित किया और उन्हें योग को नियमित अभ्यास के रूप में अपनाने के लिये प्रेरित किया। ग्राम सरपंच के सहयोग से सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल खडक़ा कैंप के कार्मिको के द्वारा आस-पास के गांवों के लोगों को योग के महत्व और योग दिवस के उत्सव के बारे में जागरूक किया। इस आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here