साहरी के अकाली व बीएसपी के नेता व वर्कर बड़ी संख्या में हुए कांग्रेस में शामिल

होशियारपुर। चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने गांव साहीर में अनेकों विकास कार्य करवाए जो पहले कभी नहीं हुए यह विचार साहरी यूथ प्रधान रमनजीत झम्मट ने कहे। साहरी में रमनजीत यूथ प्रधान की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में अकाली व बीएसपी के नेता व वर्करों ने डा. राज कुमार का दामन थामा है। इस  अवसर पर डा. राज कुमार ने स्वागत करते कहा कि साहरी उनकी हमेशा ही प्राथमिक्ता है व कोशिश की है कि हर पक्ष से गांव का विकास किया जाए। गांव काहरी के विकास कार्या के लिए लगभग 1 करोड़ की राशी जारी की गई हैइन कार्यों में नसराला से साहरी तक सडक़ भी बनाई जाएगी जोकि पहले कभी नहीं बनाई गई थी और मरनाईया से साहरी की सडक़ भी जल्द ही शुरू होने जा रही है। गांव की अन्य सडक़ें भी बड़े स्तर पर बनाई गई है। गौरतलब है कि गांव में पीने वाले पानी का ट्यूबवैल भी डा. राज ने लगवाकर दिया है।

Advertisements

जिससे गांव का पीने वाले पानी की समस्या खत्म हो गई है। इसके अलावा गांव के किसानों को 8 घंटे बिजली सप्लाई निरंतर मिल रही है। जिससे किसानों को खेती करने में कोई परेशान नहीं। उन्होंने कहा कि गांव साहरी के 21 कोपरेटिव सोसायटी के कर्जे भी माफ किए गए। इस मौके पर समिति मैंबर भरत लाल व नंबरदार प्रशोतम लाल ने बताया कि गांव के निवासी डा. राज की कार्यकारी से बहुत खुश है। जिससे भारी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है। इस अवसर पर रमनजीत सिंह झम्मट यूथ प्रधान, दर्शन सिंह, चमन लाल, महिंदर पाल झम्मट, बगीचा राम, बिंदो, जोगिंदर राम, जीत राम, गोल्डी, अमरजीत सिंह, भजन कुमार, मनोर सिंह, विजय कुमार, विजय कुमार, सोढी राम, रवि कुमार, राजू, बलवीर दोना, कमलजीत कौर झम्मट, मीना कुमारी, नरिंदर कुमारी, निर्मल कौर, जगीर कौर, सुखविंदर कौर कांग्रेस में शामिल हुए। इस अवसर पर भरत लाल समिति मैंबर, प्रशोत्तम लाल नंबरदार, जगदीप, सन्नी थियाड़ा, काकू नंबरदार अत्तोवाल, प्रदीप ुकमार, शैल सिंह काहरी, रेशम लाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here