पार्कों एवं रास्तों के किनारे फलदार पौधे लगाने की परंपरा पुन: सजीव करने की जरुरत: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल द्वारा रोटेरियन भुपिंदर सिंह प्रोजैक्ट चेयरमैन, प्रधान रोटेरियन पवन ऊंमट और सचिव रोटेरियन विशाल ठाकुर की अगुवाई में अशोक नगर स्थित शिव मंदिर पार्क में फलदार पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा व उनके साथ पार्षद अशोक मेहरा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर राकेश मरवाहा ने कहा कि हमें अपने जन्मदिन व अन्य खुशी के मौके पर पौधारोपण जरुर करना चाहिए। क्योंकि पौधे लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है तथा अगर हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा तो ही हम स्वस्थ्य रहेंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमारे बुजुर्ग रास्तों के किनारे तथा शामलाट जगहों पर फलदार पौधे लगाते थे, जिसका मकसद होता था कि गांव व इलाके के लागों को फल मिलें व कोई राहगीर भी वहां से गुजरते समय कुछ समय पेड़ की छांव में जरुर बैठे व उसके फलों का आनंद ले। इसके साथ ही पशु एवं पक्षीयों के लिए भी यह पौधे वरदान साबित होते हैं। जिससे प्रकृति का आशीर्वाद हम पर बना रहता है। लेकिन धीरे-धीरे यह संस्कृति एवं परंपरा कहीं न कहीं गुम होती जा रही है।

जिसे पुन: सजीव करना एवं बचाना हमारा कर्तव्य है। एडवोकेट मरवाहा ने क्लब द्वारा फलदार पौधे लगाने पर सदस्यों की सराहना की। इस मौके पर अस्सिटेंट गवर्नर 2021-22 राजन सैनी, गौरव भल्ला, दविंदर कुमार शर्मा, पार्षद मोहित सैनी, हरविंदर सिंह, विजय कुमार तथा मोहल्ला कमेटी के प्रधान सुशील चौहान, मख्खन लाल, मनोज भल्ला, विवेक कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here