पंजाब के वित्त विभाग के मुलाजिमों ने लगाए पौधे

चंडीगढ़ 28 जुलाईः पंजाब के वित्त विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर चण्डीगढ़ प्रशासन के सहयोग से फलदार, फूलदार और छाया वाले पौधे लगाऐ गए हैं।एक प्रवक्ता ने बताया कि वन महोत्सव 2021 दौरान और प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर वातावरण को संतुलित रखने के लिए सैक्टर-33 में पंजाब के वित्त और योजना भवन के अंदर और आसपास के इलाके में बहुत से पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में वातावरण में आए विकार को संतुलित करने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाने की ज़रूरत है। 

Advertisements

उन्होंने कहा कि अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए वित्त विभाग के मुलाजिमों और अधिकारियों ने पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया। इस मुहिम में डिप्टी डायरैक्टर जांच सतीन्द्र सिंह चौहान, सैक्शन अफ़सर जसबीर ठाकुर और करमजीत सिंह और ऑडिटर गोपाल गोयल का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here