आरटीआई एकट से घबराने की जरुरत नहीं व समय पर मुहैय्या करवाई जाए जानकारी: राज सूचना कमिश्नर

फिरोजपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राज सूचना कमि श्नर पंजाब अनुमीत सिंह सोढ़ी तथा खुशवंत सिंह ने जिला प्रबंधकी कंप्लैकस में जिले के समूह विभागों के मुखियों से आर.टी.आई एकट 2005 संबंधी विचार विमर्श करते हुए कहा कि अधिकारी आरटीआई एकट से बिल्कुल न घबराएं तथा प्रार्थी की ओर से मांगी गई सूचना समय पर मुहैय्या करवाए। उन्होंने कहा कि करोना महामारी दौरान आरटीआई एकट संबंधी प्रार्थियों की ओर से मांगी गई जानकारी को समय पर मुहैय्या करवाने के लिए जहां आनलाइन तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है, वही प्रार्थियों को समय पर तथा सही जानकारी लेने के लिए समय समय पर प्रेरित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि आरटीआई एकट को अधिकारी सही ढंग स समझने के लिए कमिशन की ओर से लगाए जाने वाले आनलाइन सैमीनारों तथा आनलाइन तकनीकों से जानकारी लेते रहे ताकि प्रार्थियों का जवाब देने संबंधी उनको किसी तरह की समस्या न आए।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने आरटीआईएकट से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से पूूछे गए सवालों संबंधी विस्तार से जानकारी दी तथा निर्देश देते हुए कहा कि आरटीआई एकट से घबराने की जरुरत नहीं है। इस संबंधी प्रार्थी की ओर से जो भी जानकारी मांगी जाती है उसे उसी रुप में मुहय्या करवाई जाए। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि कोविड दौरान ५० प्रतिशत स्टाफ की कमी से कुछ आरटीआईका का जवाब न देने के कारण कमिशन के पास बहुत सी शिकायतें आई है। इस लिए पहल के आधार पर हर आरटीआई का जवाब दिया जाना चाहिए। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर स. गुरपाल सिंह चाहल, एसएसपी भागीरथ मीना, एसडीएम अमित गुप्ता तथा सहायक कमिश्नर रविंदर अरोड़ा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here