प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए: प्रो. संदीप सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि आपके रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। आपके खून की एक-एक बूंद जरूरतमंद व्यक्ति के लिए अमृत के समान है। आवश्यक्ता पडऩे पर आपके रक्त की एक बूंद भी जिंदगी बचा सकती है। सेनेटर मेंबर पंजाब यूनिवर्सिटी प्रोफेसर संदीप सिंह ने सिविल अस्पताल ब्लड बैंक  में रक्तदान करते हुए संबोधित करते हुए कही। उन्होंने खुद रक्तदान कर युवाओं को इसके लिए प्रेरित किया। संदीप ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है और शीघ्र ही रक्त पुन: बन जाता है।

Advertisements

रक्तदान के दौरान होने वाली जांचों से संबंधित जानकारियां भी मिल जाती है।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से रक्तदान शिविर नहीं लगने से खून की भारी किल्लत है। अब युवाओं को फिर से ब्लड डोनेशन के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर उनके साथ जगदीप सिंह, प्रोफेसर कश्मीर सिंह, गुरमेल सिंह,  अमरिंदर सिंह, दलजीत सिंह , हरप्रीत सिंह, सुरेंद्र नाथ, जयशंकर, प्रकाश सिंह, गुरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here