गांव तारागढ़ में मोबाइल कंपनी के टावर को लेकर हंगामा, लोगों की मांग आबादी से दूर लगाया जाए टावर

शामचौरासी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: दीपक मट्टू। गांव तारागढ़ में मोबाइल टावर लगाने को लेकर गांव वासियों ने विरोध में रोड जाम कर दिया और धरना लगा लगाकर मोबाइल कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार गांव तारागढ़ में एक प्राइवेट कंपनी का टावर लग रहा था और गांव की पंचायत दुबारा पहले टावर लगाने की लिखती मंजूरी दी गई थी पर गांव के बाकी लोगों के विरोध करने के बाद गांव की पंचायत भी मोबाइल टावर न लगाए जाने के हक़ में उत्तर आई। इस मौके गांव की सरपंच अमरजीत कौर, पंच सुखदेव सिंह, पंच शीतल कौर, सुनीता देवी और तरसेम लाल ने बताया कि गांव के सारे लोग मोबाइल टावर से उठने वाली हानिकारक किरणों के कारण हो रहे नुकसान से डरे हुए है। जिस के चलते सारी पंचायत भी अब गांव वासियों के साथ है, पहले कंपनी ने उनसे कहा था कि एक छोटा खंभा ही लगाना है पर कंपनी ने खंभे की जगह सीधा टावर ही बनाना शुरू कर दिया।

Advertisements

जिसके फलसरूप लोगों में गुस्सा पैदा हो गया है। गांव वासियों ने प्रशाशन से मांग की है कि मोबाइल टावर को लगने में उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है पर टावर गांव से दूर लगाया जाए, अगर टावर गांव में लगाया तो उनके बच्चों पर हानिकारक किरणों का गलत असर पड़ सकता है। इस लिए मोबाइल टावर को गांव की हद के बाहर रखा जाए। इस मौके पर गांव वासियों के सहयोग लिए मौके पर पहुंचे समाज सेवक बाबा अजैब सिंह भठ्ठे ने प्रशाशन को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने मोबाइल टावर को गांव की हद से बाहर न लगाया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। धरना लगने की खबर सुनते ही पुलिस चौंकी नसराला के इंचार्ज कुलवंत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने गांव वासियों को शांत करते हुए समझाया कि मोबाइल टावर को पुलिस दुबारा बनाने से रोक दिया गया है और जैसे गांव वासी फैसला करेंगे उस हिसाब से टावर का काम होगा। लोगों ने पुलिस प्रशाशन की बात मानते हुए धरना खत्म कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here