होशियारपुर तहसील परिसर में पार्किंग बनी तालाब, लोगों ने की लैबल ऊंचा करवाने की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले कल से लगातार बारिश होने के चलते हर जगह पानी भरा हुआ है। शहर के तहसील परिसर में स्थित पार्किंग में बारिश का पानी इक्ा होने से पार्किंग ने तालाब का रूप धारण कर लिया है। जिससे तहसील परिसर में आने वाले लोगों व तहीसल परिसर में कार्यरत लोगों को पार्किंग के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि तहसील परिसर में पानी की सही ढंग के साथ निकासी न होने के चलते पानी पार्किंग में भर जाता है तथा इससे वहां पर वह कोई वाहन खड़ा नहीं कर सकते। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के दिनों में लोगों को ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।

Advertisements

इतना ही नहीं पार्किंग में जमा पानी को सूखने में कम से कम तीन-चार दिन लग जाते है जिस कारण लोगों को तहसील परिसर व बीच सडक़ में वाहन खड़े करने को मजबूर होना पड़ता है। इसके चलते पार्किंग ठेकेदार को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। ठेकेदार मोहन सिंह के अलावा तहसील में काम करवाने आए लोगों ने प्रशासन से मांग की कि पार्किंग स्थल का लैबल ऊंचा किया जाए ताकि लोगों को वाहन खड़े करने में कोई दिक्कत पेश न आए और तहसील परिसर में व्यवस्था भी दुरुस्त बनी रहे। इस मौके पर अश्विनी ठाकुर, हेम राज, उमेश्वर दत्ता, काका रविदास नगर, मुकेश सूरी, प्यारे लाल, वरुण, मिू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here