होशियारपुर में गुंडाराज का जिम्मेदार कौन: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार नियंत्रण से बाहर चल रही है। शहर में हुई सैकड़ों चोरियों की अब तक जवाबदेही तय नहीं हुई और चोरियों के शिकार हुए लोग अपने चोरी हुए माल की वापसी के इंतजार में है,परंतु स्थानीय मंत्री व विधायक इस मामले में चुप्पी दरें बैठे हैं। हर प्रकार के नशे की बिक्री, माइनिंग माफिया व सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी चरम सीमा पर है। ऐसा लगता है कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। 2 दिन पहले पश्चिमी बंगाल व बिहार की तर्ज पर गुंडा तत्वों ने कार गुजार मालिक के कार्यालय में दाखिल होकर ना सिर्फ गुंडागर्दी की भारी तोड़-फोड़ के साथ अपने कार्यालय में बैठे लोगों को बुरी तरह से घायल भी किया जिससे पूरे शहर में डर, भय  और सहम का माहौल है।

Advertisements

शहरवासी यह जानते हैं कि जिन 10-15 हमलावार गुंडों ने कार गुजार के कार्यालय में हमला किया उन पर किसका वदर्हसत है और किसके प्रभाव के चलते  एफआईआर दर्ज नहीं की और पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी बैठी है। होशियारपुर में इस समय  जंगल जैसी स्थिति है। परंतु स्थानीय मंत्री व विधायक अभी भी मूकदर्शक बने बैठे हैं। श्री सूद ने कहा कि  मंत्री अरोड़ा अपनी चुप्पी तोड़ कर बताएं कि इस गुंडागर्दी का जिम्मेदार कौन है तथा अपराधिक तत्वों पर ठोस कार्यवाही कब होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here