कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा के 58 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने दसवीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया।स्कूल के विद्यार्थियों ने गत वर्षों की तरह इस साल भी अपने बढिय़ा प्रदर्शन से उत्तम परिणाम देकर स्कूल और अध्यापकों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। स्कूल के विद्यार्थियों में जपित कौर बाजवा ने 99.4 प्रतिशत, समरदीप कौर 99 प्रतिशत, सनिग्धा शर्मा 97.6 प्रतिशत, राघिनी 97.6 प्रतिशत, यशस्वी महाजन 97.4 प्रतिशत, अभय सिंह 97.2 प्रतिशत, रुचिका 96.8 प्रतिशत, शशांक मिश्रा 96.6 प्रतिशत, कामाक्षी कत्याल 96.6 प्रतिशत, अभिनंदन स्वराज 96.4 प्रतिशत, सुरभि 96 प्रतिशत, वंशिका शर्मा 95.8 प्रतिश, गुरसिमरण सिंह 95.4 प्रतिशत, त्रिपमन सिंह 94. 8 प्रतिशत, काव्या त्रेहान 94. 8 प्रतिशत, कीर्ति 94.8 प्रतिशत, हर्षिता मनहास 94.6 प्रतिशत नंदिता 94.6 प्रतिशत, नंदिता वासुदेवा 94.6 प्रतिशत, कृष्णा 94.4 प्रतिशत, दिव्यांशी 94.4 प्रतिशत, कुवम 94 प्रतिशत, प्रगीत कौर 93.2 प्रतिशत, जपनीत कौर 93 प्रतिशत, अर्पिता सिंह 92.8 प्रतिशत, अदिशा कालरा 92.6 प्रतिशत, पारुल राणा 92.4 प्रतिशत, तमन्ना 92.4 प्रतिशत, स्मिरणदीप कौर 92.2 प्रतिशत, औजस देपुरी 92 प्रतिशत, श्रेया महाजन 92 प्रतिशत, प्रभजोत कौर घोतरा 92 प्रतिशत, शिवांश ठाकुर 91.8 प्रतिशत, सक्षम भूषण 91.8 प्रतिशत, स्तुति सूद 91.6 प्रतिशत, गुरवीर सिंह 91.6 प्रतिशत, कृष अरोड़ा 91.4 प्रतिशत, मनप्रीत सिंह 91.4 प्रतिशत, उदयप्रीत सिंह लालिया 91.4 प्रतिशत, अर्पिता सागर 91.4 प्रतिशत, अभय नंदा 91.2 प्रतिशत, लवप्रीत कौर 91.2 प्रतिशत, कनुप्रिया 91. 2 प्रतिशत, सुगंधा मिसरा 91 प्रतिशत, वरदान आनंद 91 प्रतिशत, प्रज्ञा जैन 91 प्रतिशत, हरनूर कौर 90.8 प्रतिशत, अरुणप्रीत सिंह 90.6 प्रतिशत, आरुषि बिरला 90.6 प्रतिशत, आंचल शर्मा 90.6 प्रतिशत, हरनाज़ कौर गोराया 90.6 प्रतिशत, कशिश 90.4 प्रतिशत, आकाशदीप सिंह बाजवा 90.2 प्रतिशत, आस्तिक जोशी 90.2 प्रतिशत, उज्ज्वल खन्ना 90 प्रतिशत, ध्रुव वर्मा 90 प्रतिशत, शौर्यवीर 90 प्रतिशत तथा अंश चौहान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के 58 विद्यार्थियों ने 90त प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक तथा 68 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

Advertisements

इसके साथ ही अलग-अलग विषयों में भी विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक अंक लेकर उत्त्कृष्ट प्रदर्शन किया जो इस प्रकार हैज मेथेमैटिक्स विषय में 100 अंकज़् साईंस विषय में 100 अंक हिंदी विषय में 100 अंक पंजाबी विषय में 99 अंक ,सोशल स्टडीस विषय में 99 अंक इंग्लिश विषय में 99 अंक तथा आई टी में 100 अंक प्राप्त किए। सी.बी.एस.सी की दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होते ही सभी ओर खुशी की लहर दौड़ गई तथा सभी हर्षित हो उठे। विद्यार्थियों और अध्यापकों की वर्ष भर की अथक मेहनत रंग लाई। अभिभावकों ने खुशी प्रकट करते और धन्यवाद देते हुए कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के सभी अध्यापकों और स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा जी को जाता है जिनकी प्रेरणा स्वरूप उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। स्कूल के प्रिंसीपल अनित अरोड़ा ने इस उपलब्धी पर विद्यार्थियों और अध्यापकों को शुभकामनाएँ देते हुए धन्यवाद किया उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा को और ज्यादा निखारने तथा सर्वपक्षीय विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न-विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी करवाते रहते हैं ।

इस अवसर पर वासल एजूकेशनल ग्रुप के प्रधान के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरैक्टर ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने भी बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साािहत किया तथा सभी ने खुशी प्रगट करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल अपने इस प्रगति के पथ की ओर हमेशा अग्रसर होता रहेगा और इसी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप ही स्कूल ने आज इस मुकाम को हासिल किया है और कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा समय-समय पर ऐसी उपलब्धियाँ प्राप्त करता रहेगा तांंिक स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here