शिक्षा सचिव के दिशा निर्देशों पर सरकारी स्कूलों में गेस्ट ऑफ द डे कार्यक्रमों का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) । माननीय शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार जी के दिशा निर्देशों पर, सरकारी स्कूलों में गेस्ट ऑफ द डे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत गांव के किसी भी माननीय शख्सियत को या सरपंच साहिबान को या शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हो चुके किसी भी अध्यापक को इस दिन पर बुलाया जाता है, और उनके विचार बच्चों के साथ सांझे किए जाते हैं। इसी कार्यक्रम के तहत आज गेस्ट ऑफ द डे कार्यक्रम का आयोजन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा में किया गया। जिसमें यही के पुराने अध्यापक श्री सुदर्शन सिंह जी को बुलाया गया, जो कि यहां सामाजिक शिक्षा को पढ़ाते थे। वह बच्चों के रूबरू हुए उन्होंने अपने पुराने अनुभव से बच्चों को लाभ लाभान्वित किया। अपने संबोधन में बोलते हुए उन्होंने बताया कि आज के युग में शिक्षा का स्तर कुछ अलग हो गया है। इसके तहत आजकल की युवा पीढ़ी में नैतिक शिक्षा की कमी आ रही है उन्होंने नैतिक शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बहुत जरूरी है कि आज के युवा वर्ग को अपने बड़े बुजुर्गों का ध्यान रखना चाहिए, उनकी सेवा करनी चाहिए । क्योंकि अगर इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो भविष्य में हम एक नई पीढ़ी को एक सही दिशा दे सकेंगे, क्योंकि आज कल की पढ़ाई में इन चीजों की कमी आ रही है, जिसके तहत युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं और जिन से आने वाली पीढ़ी का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है ।

Advertisements

उन्होंने इसी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि नैतिक शिक्षा आज का मुख्य विषय और उद्देश्य होना चाहिए। बच्चों में नैतिक गुण होने चाहिए ताकि हम एक अच्छे समाज का सृजन कर सके। इस कार्यक्रम का आयोजन मैडम मैडम प्रीति बाला और मैडम रंजीत कौर द्वारा प्रिंसिपल श्री ओंकार सिंह की देखरेख में करवाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल ओंकार सिंह ने भी अपने विचार बच्चों से सांझे किए और उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत ही लाभप्रद हैं। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा मैथ्स लेक्चरर श्री गुरबचन राम, कंप्यूटर फैकल्टी विपिन कौशल और संस्कृत अध्यापक नीरज धीमान भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here