बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने का वायदा मात्र 10 % पूरा किया सरकार ने: भाजपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैप्टन सरकार ने अपने चुनावी  घोषणापत्र में बुजुर्गों,विधवायों  व विकलांगों की पेंशन सरकार बनने पर ₹1500 प्रतिमाह करने का वायदा किया था। साढ़े चार साल तक समाज के यह अति कमजोर वर्ग सरकार की ओर मुंह उठाकर देखते रहे कि कब  उनके साथ किया गया वायदा पूरा होगा। आज 5 साल के कार्यकाल के अंत में जब कि सरकार के केवल 4-5 महीने ही बचे हैं तो कांग्रेसी नेता पेंशन दुगनी करने का ढिंढोरा पीट कर। इसे सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं। कैप्टन सरकार को अगामी 6 महीनों  के बाकी कार्यकाल में बढ़ी हुई पेंशन के बदले केवल 66 करोड़ 74 लाख रुपए देने पड़ेगे जबकि इस सरकार के पिछले 54  महीने जो बढ़ी हुई  पेंशन नहीं दी गई।  इसके 600 करोड़ से भी ज्यादा पैसे बनते है।  इस प्रकार पेंशन बढ़ोतरी  के वायदे में कैप्टन सरकार 10 % वायदा ही पूरा कर पाई है।

Advertisements

भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, जिला महामंत्री विनोद परमार,मोहिंदरपाल मान,पार्षद व जिला सचिव सुरिंदर पाल भट्टी, जिला अध्यक्ष इंडस्ट्री सैल  करण कपूर, हरदोखानपुर मंडल अध्यक्ष अश्वनी गैंद, जिला सह-सोशल मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा,   द्वारा जारी प्रैस नोट में कहा गया है कि चुनाव घोषणापत्र  में किये गए वायदे 5 साल की सरकार  के लिए होते हैं ना कि आखरी 2-4 महीने में पूरा करने के लिए क्योंकि इस वक्त सरकार पर डाले गए वित्तीय बोझ के  प्रबंध की जिम्मेदारी मौजूदा सरकार पर ना रह कर  अगली चुनी जाने  वाली सरकार पर रहेगी।

अगर अभी चार-पांच महीने बाद चुनाव ना आते  तो शायद अभी भी कांग्रेस सरकार पेंशन के संबंध में किया गया वायदा पूरा ना करती।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपसी  कलह  तथा खींचातानी ने  पंजाब को बर्बाद करके रख दिया है।  पंजाब के लोग  उस दिन को  याद करके पछता रहे हैं जब कांग्रेसियों  की  बातों में आकर  उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोट किया था।  भाजपा नेताओं ने कहा है कि  जनता इस बार झूठे लोक -लुभावने वायदो में फंस कर  वोट डालने वाले  नहीं है।  हर पार्टी को वादा पूरा करने की  विस्तृत योजना पेश करनी होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here