गुरविंदर ने जीती रुमाली और सागर ने जीता दिल

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर के नजदीक गांव खटिगड़ में महावीर छिंज कमेटी द्वारा आयोजित सालाना छिंज मेला संपन्न हुआ। सरपंच रमन कुमार झंडा की अध्यक्षता में हुए समारोह में प्रसिद्ध उद्योगपति सुरिंदर कुमार वासल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर सुरिंदर कुमार वासल ने कमेटी को ग्यारह हजार रुपए दिए सुरेंद्र वासल ने कहा खेल मेले समाज में एकता और भाईचारे तथा समरसता का भाव पैदा करते हैं लोगों का मनोरंजन होता है वासल ने कहा इन मेलों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि युवाओं में स्वास्थय के लिए जागरुकता का प्रसार होता है और प्रतिस्पर्धा के साथ अनुशासन की भावना का विकास होता है।

Advertisements

इस अवसर पर बड़ी रुमाली की कुश्ती रोमांचक मुकाबले के बाद लुधियाना के गुरविंदर पहलवान ने सागर पहलवान दिल्ली को धोबी पाट दांव लगा कर जीत ली तो वहीं सागर ने तीन कुश्तियां जीतकर लोगों का दिल जीत लिया विजेता गुरविंदर को तेरह हजार रुपए तथा उपविजेता सागर को बारह हजार रुपए दिए गए। छोटी रूमाली के मुकाबले में छोटू पहलवान ने सुखा राजस्थान को हराकर सात हजार रुपए तथा उपविजेता सुखा को छ: हजार रुपए दिए गए। छिंज मेला में सौ से अधिक पहलवानों ने कुश्ती के जौहर दिखाए। इस अवसर पर महावीर छिंज कमेटी ने सुरिंदर कुमार वासल को सम्मानित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here