इंडीपैंडस कप अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता 11 से : शिहान भरत शर्मा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): शितोरियो सीकोकाई कराटे डू इंडिया द्वारा भरत कराटे अकादमी के सहयोग से 70वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 11वीं आल इंडिया इंडीपैंडस कप कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 अगस्त तक नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जा रहा है।जानकारी देते हुए आयोजन समिति के निर्देशक व कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव शिहान भरत शर्मा, सदस्य, तकनीकी समिति, वल्र्ड कराटे फैंडरेशन व पंजाब कराटे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सैनसाई जगमोहन विज ने बताया कि भारत की सबसे प्रतिष्ठत कराटे प्रतियोगिताओं में से एक इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में तीन हजार के लगभग कराटेकाज के भाग लेने की आशा है।

Advertisements

जिसमें 200 से ज्यादा अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है। 29 राज्यों के साथ-साथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सी.आर.पी.एफ., आसाम राइफल के खिलाडिय़ों के साथ अन्य केंद्र शास्ति प्रदेशों के खिलाड़ी इसमें अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। शिहान भरत शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाडिय़ों के वर्ग में 20 हजार रुपए की नकद इनाम राशी घोषित की गई है। उनके अनुसार सीनियर लडक़ों के ओपन वर्ग के मुकाबले जीतने वाले खिलाड़ी को हॉडा सी.बी. बाइक से सम्मानित किया जाएगा।

सैनसाई जगमोहन विज के अनुसार अंर्तराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता बौबी शर्मा, रजत पदक विजेता करन ठाकुर, अदित्य बख्शी, प्रणव अग्रवाल, रिया सिंह, तीक्षा सूद, दीपिका जोशी, दिव्यांशी, रजत कुमार और पुनीत बक्शी इस प्रतियोगिता में जगमोहनस इंस्टीच्यूट आफ ट्रैडिशनल कराटे की टीम का नेतृत्व करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here