होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव लौटा प्रवासी युवक संदिग्ध हालातों में लापता होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी देते हुए प्रमोद उर्फ भोला के चाचा गौरीशंकर जोकि मंडी में एक केला व्यापारी के पास से काम करता है ने बताया कि वह पिछले 35 साल से रहीमपुर मंडी में काम कर रहा है। कुछ दिन पहले वह अपने गांव गया था तो उसका भतीजा प्रमोद उर्फ भोला निवासी चंदवानपुर, प्यागपुर, जनपद वहराई, यूपी उसके साथ पंजाब जाने की जिद्द करने लगा।
वह अपने भतीजे को पंजाब साथ ले आया, लेकिन कुछ दिनों बाद प्रमोद का माता पिता से दिल उदास हो गया और वह अपने गांव लौटने की जिद्द करने लगा। जिस पर उन्होंने उसे गांव वापस भेज दिया। परंतु प्रमोद गांव नहीं पहुंचा। गौरीशंकर ने बताया कि उन्होंने अपने गांव में भी संपर्क किया है लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।