सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’पोषण माह’’ समारोह के अंतर्गत मुकाबले करवाए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर के प्रिंसीपल डॉ. जसविन्द्र सिंह और रेड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से ऑनलाईन ’’पोषण माह’’ समारोह के अन्तर्गत वेबीनार, स्लोगन लिखने, पोस्टर बनाने, लेखन तथा भाषण मुकाबले करवाये गये ताकि विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी मिल सके। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को ऐसे भोजन और फलों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया जिसमे भरपूर मात्रा में विटामिन और अन्य पौष्टिक तत्व हों ताकि हम सभी तंदरुस्त तथा स्वस्थ रह सकें। उन्होने विद्यार्थियों को नशों के बुरे प्रभावों की जानकारी देते हुए स्वयं भी इनसे दूर रहने तथा समाज की भलाई के लिए दूसरों को भी इनसे दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होने विद्यार्थियों को वातावरण को भी साफ सुथरा बनाये रखने का संदेश दिया।

Advertisements

प्रो. विजय कुमार ने कॉलेज स्टाफ के सहयोग से स्लोगन लिखने, पोस्टर बनाने, लेखन और भाषण मुकाबले करवाये ताकि सरकार की तरफ से मनाये जा रहे पोषण माह से संबंधित वह स्वयं भी जागरुक हो सकें तथा दूसरों को भी जागरुक कर सकें। स्लोगन लिखने में साहिल ने पहला, तानिया ने दूसरा और काजल सुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर बनाने में हरविंद्र कौर ने पहला, जसकीरत कौर ने दूसरा और हरमनप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेखन मुकाबले में आरज़ू नैय्यर ने पहला, प्रिया ने दूसरा और कंचन द्रोच ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण मुकाबले में तानिया ने पहला, शीतल शर्मा ने दूसरा तथा मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके परिणाम निकालने की जिम्मेदारी प्रो. गायत्री, प्रो. तजिन्द्र कौर ने प्रो. विजय कुमार के साथ मिल कर निभाई। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here