बीएसएनएल पंजाब सर्कल ने राज्य स्तरीय एनर्जी कंसरवेशन अवॉर्ड जीता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत संचार निगम लिमटिड (बीएसएनएल), पंजाब सर्कल को टेलिफ़ोन एक्सचेन्ज इमारत लीला भवन को दूसरे इनाम के लिए चुना गया है। यह अवॉर्ड व्यापारिक इमारतों की श्रेणी, दफ्तरों की उप श्रेणी-सरकारी और प्राईवेट इमारतों के अधीन राज्य स्तरीय एनर्जी कंसरवेशन अवॉर्ड मुकाबले 2020 के लिए पिछले दो सालों 2018-19 और 2019-20 के दौरान ऊर्जा के कुशल प्रयोग, प्रबंधन और संरक्षण के लिए अतिरिक्त यत्न करने के लिए दिया गया है। आज बीएसएनएल सीजीएमटी दफ़्तर चण्डीगढ़ में पंजाब टेलीकॉम सर्कल द्वारा एक मीटिंग के दौरान मुख्य जनरल मैनेजर सन्दीप दीवान ने पंजाब ऊर्जा विकास अथॉरिटी द्वारा मिले 30,000/- रुपए की पुरस्कार राशि के चैक समेत सर्टीफिकेट सुशील कुमार मिश्रा डायरैक्टर (सीएम), बीएसएनएल कॉर्पोरेट दफ़्तर नई दिल्ली को दिया।

Advertisements

सुशील कुमार मिश्रा ने ऊर्जा संभाल सरगर्मियों के क्षेत्र में शानदार यत्नों के लिए बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निर्देशक द्वारा जारी प्रशंसा पत्र  सन्दीप दीवान सी.जी.एम.टी. पंजाब सर्कल और श्री. अविनाष कुमार शुक्ला सीनियर चीफ़ इंजीनियर (ई) बीएसएनएल पंजाब सर्कल को सौंपा। अविनाष कुमार शुक्ला ने पेशकारी के दौरान अलग-अलग खर्चों के उपायों जैसे कि इकरारनामो की माँग को तर्कसंगत बनाने, बिजली के बिलों की पूरी पड़ताल, बीएसएनएल में ऊर्जा एप को लागू करने और ग़ैर रिवायती ऊर्जा स्रोतों के प्रयोग और बीएसएनएल में सौर ऊर्जा प्रणाली आदि जिसके नतीजे के तौर पर बीएसएनएल पंजाब सर्कल की बिजली और ईंधन खर्चोँ में सराहनीय बचत होने संबंधी जानकारी दी। सुशील कुमार मिश्रा डायरैक्टर (सीएम) ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में पंजाब सर्कल के सभी बीएज़ के साथ तालमेल करके इलैक्ट्रिकल विंग द्वारा किए गए यत्नों की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here