’’ईमारत की फिक्र कर नादान, ईमारत गिरने बाली है: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। छेड़छाड़ के मामले में महिला आयोग द्वारा 2018 में लिखे पत्र का कोई जबाव न मिलने और दूसरी महिला आई.ए.एस. द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाने पर भड़की महिला आयोग की चेयरपर्सन मुनीषा गुलाटी द्वारा पंजाब सरकार को दूसरा नोटिस जारी करते हुए धमकी दी है कि अगर एक सप्ताह में पंजाब सरकार ने उनके नोटिस का जबाव नहीं दिया तो वह एक सप्ताह बाद पंजाब सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ जायेंगी। उन्होने कहा उन्हे आयोग की कुर्सी की कोई परवाह नहीं जिस पर बैठ कर वो इंसाफ नहीं कर सकती। शायद पंजाब सरकार को आयोग की गरिमा का पता नहीं है। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने मुनीषा गुलाटी का समर्थन करते हुए कहा कि जिस पार्टी का इंजन की कंडम हो  वो अपने पीछे लगे डिब्बे कैसे खींच सकता है। उन्होने कहा कि आई.ए.एस. लॉबी ही है जो देश को चलाती है, अगर वो ही पंजाब सरकार के विरुद्ध हो गई तो सरकार कैसे चलेगी। कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को दलित चेहना बना कर मुख्यमंत्री पद तो सौंप दिया वो भी आखरी समय पर।

Advertisements

कांग्रेस ने वोटों की राजनीति करने का प्रयत्न तो किया है लेकिन जो महिला आयोग की चेयरपर्सन ने संघर्ष का बिगुल बजा दिया है वो कांग्रेस की नाव को डुबो देगा । इस समय जो स्वच्छ छवि का प्रयोग कांग्रेस ने किया है वो सिर्फ लीपा पोती है। सरकार के मन्त्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और जिनके चरित्र पर उंगली उठ रही है वो सत्ता में काबिज हैं। ऐसे में कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज़ नज़र आ रहा है। मुनीषा गुलाटी जैसी ईमानदार चेयरपर्सन की कांग्रेस को ज़रुरत है पर अफसोस सभी पुंजीपति एक से बढ़ कर एक हैं जो सिर्फ पैसे की भाषा समझते हैं, उन्हें पार्टी से कुछ लेना देना नहीं है। कर्मवीर बाली ने शायराना अंदाज़ में कहा ’’ईमारत की फिक्र कर नादान, ईमारत गिरने बाली है, समय रहते बचालो इसे, इसकी मुरम्मत होने बाली है’’। इस अवसर पर नीरज शर्मा, निर्मल सिंह, सुरेश कुमार, गुड्डू सिंह, उत्तम सिंह, विद्या भूषण आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here