अपने द्वारा लोकार्पित बीडीओ कार्यालय टौनी देवी पहुंचे धूमल

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। यद्यपि बमसन विकास खंड का गठन हमारी सरकार के समय हुआ था, फिर भी कई वर्षों के पश्चात इस कार्यालय में आने का अवसर मिला। बहुत अच्छा लगा। सभी को शुभकामनाएं।’ ये शब्द पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने  बमसन विकास खंड कार्यालय टौनी देवी में रखी गई विजिटर बुक में शनिवार को लिखे। धूमल बीडीओ कार्यालय के मीटिंग हाल में आयोजित प्रधानमंत्री  गरीब कल्याण योजना के वर्चुअल संवाद और अन्न वितरण समारोह के बाद मीडिया से बात करने बीडीओ कार्यालय आ गए। इस कार्यालय को  प्रेम कुमार धूमल ने 2000 में अपने मुख्यमंत्री काल में गठित किया था।

Advertisements

यूं तो पूर्व मुख्यमंत्री धूमल कई बार टौनी देवी में कार्यक्रमों में शामिल होते रहे लेकिन अपने द्वारा लोकार्पित विकास खंड कार्यालय में करीब 21 वर्ष बाद पहुंच कर उन्हे विशेष अनुभूति हुई। कई वर्षों तक बमसन तहसील का कार्य भी इसी विकास खंड के भवन में चलता रहा। टौनी देवी कस्बे में धूमल ने मुख्यमंत्री रहते  बीडीओ ऑफिस और तहसील का लोकार्पण  कर बमसन की जनता को घर के नजदीक सुविधाएं प्रदान की। इससे टौनी देवी कस्बे का विकास  हुआ और आज करीब एक किलोमीटर लंबी मार्केट यहां बन चुकी है। बीडीओ वीरेंद्र कौशल ने बताया कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल शनिवार को कार्यालय में आए थे और विजिटर बुक में उन्होंने अपने शब्द लिखे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में प्रो. धूमल के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here