होशियारपुर में सनमार्क कंपनी ने बांटे चैक

DSC_0148 copyहोशियारपुर, 11 अक्तूबर: आज सनमार्क इंटरनैशनल कंपनी के टॉप लीडर पंजाब दविंदर सिंह की अध्यक्षता में मासिक सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें इस कंपनी में ज्वाइन कर चुके मैंबरों को उनके बने हुए 30-30 हजार के 74 लोगों को चैक तथा 4.50 लाख के आठ लोगों को चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर टॉप लीडर दविंदर सिंह ने बताया कि सनमार्क एक रिटेल बेस्ट कंपनी है जो अपने बहुत से प्रोडक्टस कस्टमर्स तक पहुंचा रही है। जिसमें किचन अपलांयस, होम अपलांयस, इलैक्ट्रोनिक अपलांयस, ट्रैबल पैक, मोबाइल, रैडीमेड, गारमेंटस, वाटर प्यूरिफायर, आर.ओ. और यू.वी, सोलर वाचर हीटर और अन्य प्रोडक्टस, लैपटॉप, एल.ई.डी, वाचिस, एफ.एम.सी.जी आदि है। इनके साथ एंटी थैफ्ट कार एवं होम डिवाईस भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सनमार्क इंटरनैशनल कंपनी का हैड आफिस सुंदर नगर हिमाचल प्रदेश में है। इसके पंजाब में आने से बहुत से लोगों को रोजगार मिला है और लाखों लोग कमा रहे है। इन प्रोडक्स को प्रमोट करने के लिए एक प्रमोशनल प्रोगराम भी आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी वाले गरीब लोगों में कपड़े भी वितरित किए। इस मौके पर धमेंद्र सिंह, अवतार सिंह जौहल, जसविंदर सिंह पठानिया, शशिपाल सिंह, बलवीर पाल सिंह, हरप्रीत सिंह, रवि कुमार, गुरप्रीत सिंह, कनवर बंगा, दीपक पराशर, कुलविंदर सिंह तथा सैकड़ों कंपनी के मैंबर उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here