हैल्थ डायरैक्टर ने किया सिविल अस्पताल का दौरा

2
होशियारपुर, (संदीप डोगरा): डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजनीतिक व समाज सेवी संस्थाओं द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डायरैक्टर डा. भाग मल्ल इस पर खुद नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी के तहत उन्होंने आज सिविल अस्पताल होशियारपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड और ब्लाड बैंक में लगाई गई प्लेटलैट््स सैपरेटर मशीन संबंधी जानकारी हासिल की। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. संजीव बबूटा एवं एस.एम.ओ. डा. सतपाल गोजरा भी उनके साथ मौजूद थे। इस मौके पर डा. भाग मल्ल ने डेंगू की रोकथाम व ईलाज के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया और डेंगू के मरीजों से मुलाकात करके उनका कुशनक्षेम पूछा।

Advertisements

7

प्लेटलैट््स सेपरेटर मशीन संबंधी उन्हें डा. अमरजीत लाल ने विस्तृत जानकारी दी। दौरे दौरान डा. भाग मल्ल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में चलाई गई मुहिम की जानकारी दी तथा सिविल सर्जन को इस संबंधी निर्देश जारी किए। इस अवसर पर डा. नीलम तथा डा. सैलेश कुमार भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here