लिफ्टिंग में तेज़ी लाने के निर्देश, अब तक 94,146 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज जि़ले में धान की खरीद के प्रबंधों का जायज़ा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों और एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडियों से लिफ्टिंग में तेज़ी लाई जाए और किसानों की फ़सल मंडी में पहुँचने के उपरांत निर्धारित समय में खरीद प्रक्रिया पूरी करके भूगतान भी समय पर सुनिश्चित बनाया जाए। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने शुक्रवार को जि़ला खाद्य आपूर्ति अधिकारी और धान की खरीद प्रक्रिया में शामिल एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जि़ले में फ़सल की खरीद सम्बन्धी सभी पुख़्ता प्रबंध हैं और किसी भी किसान को मंडी में खरीद आदि के लिए कोई दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अपेक्षित बारदाना भी जि़ले की मंडियों के लिए उपलब्ध है, जिससे ऐसी कोई भी कमी के कारण खरीद प्रक्रिया में रुकावट ना आए।  बैठक के दौरान बताया गया कि जि़ले की मंडियों और खरीद केन्द्रों में अब तक 95,475 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें 94,146 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है, जिसके उपरांत किसानों के लिए 135.52 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। जि़ला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और आज मंडियों में 13,441 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है। उन्होंने बताया कि इस बार 4.48 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की संभावना है और जि़ले के 50 के करीब शहरों की विभिन्न मंडियों के साथ लिंकिंग की गई है।  कैप्शन: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात धान की खरीद प्रक्रिया सम्बन्धी विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करके जायज़ा लेते हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here