संत निरंकारी मिशन के पुरातन महात्मा मोहन लाल गढ़दीवाला ब्रह्मलीन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): संत निरंकारी मिशन के पुरातन महात्मा मोहन लाल गढ़दीवाला 10 अक्तूबर को ब्रह्मलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार गांव सरहाला में कर दिया गया। उनको मुख्अगिन संदीप कुमार ने दी। उल्लेखनीय है कि महात्मा मोहन लाल जी ने 1997 से लेकर 2017 तक संत निरंकारी मिशन की ब्रांच गढ़दीवाला के मुखी की सेवा निभाई, जिस दौरान उन्होंने मिशन के प्रचार व प्रसार के लिए दिन रात एक कर दिया।

Advertisements

उनके अंतिम संस्कार मौके बहन रजनी शर्मा, महात्मा सतपाल सिंह, गढ़दीवाला ब्रांच के पूर्व संचालक महात्मा हरी सिंह चांग बसोआ, जोनल इंचार्ज महात्मा मनोहर लाल शर्मा , तलवाड़ा ब्रांच के संयोजक महात्मा सुरिंदर सिंह सोखी, मक्कोवाल ब्रांच के मुखी महात्मा ब्रह्म दास, मुखी अवतार सिंह, हरियाना ब्रांच के मुखी महात्मा डा रत्न सिंह, संचालक सुरजीत सिंह सहित भारी संख्या में संगतें पहुंची। उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरणा दिवस समागम 19 अक्तूबर को कमेटी घर के पास बने हुए जंझ घर में आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here