प्रभु श्री राम के जीवन से शिक्षाएं ग्रहण कर अपना जीवन सार्थक करें: राणा गुरजीत

कपूरथला, 15 अक्तूबर (गौरव मड़िया ) : श्री प्रताप धर्म प्रचारणी राम लीला दशहरा कमेटी ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगाई गई शरतों की पुर्णता पालन कर दशहरा पर्व धूमधाम से मना कर अपनी कमेटी के दशकों से चली आ रही परंपरा को जीवित रखा है। श्री विनोद कालिया जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व शहरवायिों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी और सभा सदस्यों श्री कमलजीत सिंह , राजेश सूरी , श्री कृष्न लाल सर्राफ , श्री राजेन्दर वर्मा, ऐडवोकेट श्री पवन कालिया , श्री मगल सिंह सेखों , श्री विशम्बर दास, श्री हरवंत सिंह भंडारी ,पवन लुंबा, श्री वलिजंदर सिंह ,श्री सतीश शर्मा अश्चनी सूद, श्री गुलशन लुंवा, श्री दविंदर कालिया , श्री अशोक बव्बल , त्रिलोचन सिंह धिंजन, श्री जसबिंदर सिंह व दर्जनों कलाकार शामिल हुए।

Advertisements

श्री प्रताप धर्म प्रचारणी सभा ने परंपरा को जीवित रख मनाया दशहरा

इस पर्व का उदघाटन दबिंदर सिंह चाहल ने की और मेयर कुलबंत कौर व बिशेष अतिथि के रूप में हाजिर हुए जबकि कैबनिट मंत्री राणा गुरजीत सिंह इस पर्व के चीफ गेस्ट रहे।कैबनिट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने भी सभा के इस कार्य की सराहना करते हुए शहरवािसयों को दशहरा पर्व- 2020 कर शुबकामनाएं दी है और प्रभु श्री राम के जीवन से शिक्षा लेकर अपने जीवन को सफल वनाने के लिए प्रेरित किया और सभा को उनके कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। आम आदमी पार्टी की हलका ईचार्ज मंजू राणा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर शहरवासियों को दशहरा पर्व की वधाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here