सिसोदिया का चन्नी सरकार पर तंज, बोले-जॉब कार्ड लेकर मारे-मारे घूम रहे युवा, अब प्लाट देने का वादा कर किया जा रहा गुमराह

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार पंजाब दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जालंधर में निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लिया और उसके बाद पत्रकारवार्ता दौरान पंजाब की चन्नी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार आम लोगों के हाथ में 5 मरले प्लॉट के कागज तो थमा रही है, लेकिन प्लॉट उन लोगों को दिए नहीं जा रहे हैं। सिसोदिया ने कहा कि यह दावे भी उसी तरह हवा होने वाले हैं, जिस तरह चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। सिसोदिया ने कहा कि जॉब कार्ड लेकर पंजाब के युवा मारे-मारे घूम रहे हैं लेकिन उन्हें कहीं रोजगार नहीं मिल रहा है। जरूरतमंदों को 5 मरले प्लॉट देने की योजना 1960 से चल रही है, लेकिन आज तक किसी को प्लाट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here