सिंघू बॉर्डर पर युवक के कत्ल मामले में 18 दलित संगठनों ने विजय सांपला को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या के मामले में दलित संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है। देश के 18 से ज्यादा दलित संगठन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। दलित संगठनों ने सिंघु बॉर्डर पर दलित युवक की हत्या को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के चेयरमैन विजय सांपला से मुलाकात की और इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा सिंघु बॉर्डर हत्याकांड मामले में सीआईडी ने हरियाणा सरकार को रिपोर्ट सौंपी। वहीं लखबीर सिंह के शव को उसके परिजन चीमा गांव लेकर गए हैं। तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने लखबीर सिंह का पोस्टमार्टम किया। पुलिस सिक्योरिटी के साथ मृतक लखबीर सिंह के शव को उनके गांव भेजा गया है। बता दें सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को दलित युवक लखबीर सिंह की निहंग सिंहों ने बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उस पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का आरोप लगाया था।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here