रोटरी क्लब ने सरकारी स्कूल के 300 बच्चों को जूस के डिब्बे किए वितरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर द्वारा प्रधान राजिंदर मोदगिल की अध्यक्षता में सरकारी मिडिल स्कूल बहादरपुर में करीब 300 विद्यार्थियों को लीची का जूस पिलाकर तंदरूस्त रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेशचंद्र ने बताया इस जूस के डिब्बों के लिए रोटेरियन रोहित ओबराय कपूरथला का विशेष योगदान है। प्रधान राजिंदर मोदगिल ने बताया कि क्लब ने पहले भी 3 स्कूलों के विद्यार्थियों को जूस प्रदान किया है और अब स्लम एरिया (झुगी-झोंपड़ी) के बच्चों को जूस प्रदान किया जाएगा ताकि उनकी सेहत को भी लाभ मिल सके।

Advertisements

उन्होंने स्कूल में साफ-सफाई और मिड-डे मील की साराहना की। इस अवसर पर रोटेरियन योगेश चंद्र, सुमन नैय्यर, ओम कांता, तरणजीत कौर तथा स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here