9 महीने में 100 करोड़ के पार कोविड वैक्सीन करवा के मोदी सरकार ने बनाया दुनिया भर में रिकॉर्ड: सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी की एक विशेष बैठक भाजपा कार्यालय में हुई। जिसमें जिला पदाधिकारीयों, मंडल अध्यक्ष व महामंत्रिओं तथा मोर्चे व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।  बैठक का संचालन जिला महामंत्र मीनू सेठी ने किया।  इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद व प्रदेश पंचायती राज सैल अध्यक्ष विजय पठानिया भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सूद ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार 135 करोड़ देशवासिओं के स्वथ्य  जान तथा माल की ग्रंटी के तौर पर उभरी है व विकास के सभी पुराने मापदंड पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि बिलकुल नई बीमारी कोरोना से दुनिया भर में लाखों जाने भी गई है व आर्थिकता को भारी नुकसान पहुंचा है। परन्तु प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की सूझबूझ तथा हमारे कोरोना योद्धाओं व विज्ञानिको के निर्स्वाथ भाव से किये गए अनथक कार्यों से हमने कोरोना पर विजय पाई  है तथा कम से कम जानी नुकसान हुआ है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इसमें  स्वथ्य, सफाई तथा सुरक्षाकर्मिओं का विशेष योगदान रहा।  इतने थोड़े समय में वैक्सीन तैयार करके हमरे  विज्ञान ने दुनिया में अपनी योग्ता का लोहा मनवाया है।  बहुत थोड़े समय में मरीजों के लिए ऑक्सीजन बनाने समेत भारी भरकम अधारभूत ढांचे की रचना भी मोदी जी के नतृत्व में ही सम्भव हो सकी है।  गरीबों  को कोरोना काल में मुफ्त पेट भर खाना तथा अन्य सभी वर्गों को कोरोना संकट से निपटने के लिए कोई ना कोई राहत केंन्द्र सरकार द्वारा मोहिया करवाई गई। उन्होंने कहा कि भारत जैसी बड़ी अबादी में संक्रमण रोकने के लिए थोड़े समय में ही 100 करोड़ से अधिक टीकाकरण करके कोरोना से जंग में नरेंदर मोदी ने देश के नागरिकों के साथ -साथ दुनिया भर में लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाया।  21 अक्टूबर को कोरोना टीकाकरण 100 करोड़ से पार हो जायेगा तथा भाजपा बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम को उत्स्व की तरह मनायेगी। सभी कोरोना योद्धाओं को सन्मानित भी किया जायेगा। इस मौके पर राज कुमार, मनोज कुमार, डॉ राजीव कोहली, शिव कुमार काकू, संजू अरोड़ा,पंडित  ओंकार नाथ, कुलवंत कौर, बिंदु सूद, मीणा सूद, अजय शर्मा, कृष्ण अरोड़ा, रमेश ठाकुर, जसवीर सिंह, कृष्ण चौधरी, विशाल शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here