पाकिस्तानी साजिश नाकाम : 22 पिस्तौल, 44 मैगजीन, 100 कारतूस समेत एक किलो हैरोइन बरामद

तरनतारण (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब को दहलाने की पाकिस्तानी साजिश को बुधवार को नाकाम कर दिया गया है। पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तरनतारण जिले के खेमकरण क्षेत्र में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। संयुक्त अभियान में पंजाब पुलिस की काउंडर इंटेलिजेंस विंग और बीएसएफ ने 22 पिस्तौल, 44 मैगजीन, 100 कारतूस और एक किलो हेरोइन बरामद की है। पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियारों और हेरोइन की खेप भेजने में जुटा है। इससे पहले टिफिन बम भी ड्रोन से गिराए जा चुके हैं। हालांकि समय रहते पंजाब पुलिस ने हथियारों की इन खेपों को बरामद कर लिया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पाकिस्तान की गतिविधियों पर चिंता जता चुके हैं। 2019 में 232.561 किलो हेरोइन पंजाब में पकड़ी गई। 2020 में यह आकंड़ा 506.241 किलोग्राम तक पहुंच गया। 2021 में 31 मई तक 241.231 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी जा चुकी है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here