सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी, नकली महिला जज समेत 3 गिरफ्तार

बठिंडा (द स्टैलर न्यूज़)। ठगी के लिए लोग अक्सर नए-नए तरीके खोजते रहते हैं और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला बठिंडा से सामने आया है। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो जज बनकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रही थी। उसने रौब जमाने के लिए अपने पति की कार पर जिला सेशन कोर्ट जज की प्लेट लगवा रखी थी और नकली आईडी कार्ड भी बना रखा था।

Advertisements

पुलिस ने आरोपी जसवीर कौर, उसके पति कुलवीर सिंह निवासी कल्याण सुक्खा गांव और उनके ड्राइवर परगट सिंह निवासी गांव रामणवास (बठिंडा) पर मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह गैंग अब तक 20 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। इनके चौथी साथी के बारे में पुलिस डिटेल जुटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here